2026 में भारतीय कार मार्केट में नए मॉडल्स की भरमार होने वाली है. कार्स के डिजाइन, टेक्नोलॉजी और स्पेस में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे. खासकर K Seltos का नया मॉडल इस साल सबसे ज्यादा ध्यान खींचने वाला है.
K Seltos: नया लुक और ज्यादा स्पेस
K Seltos का नया जनरेशन मॉडल पुराने मॉडल से बड़ा और प्रीमियम लगेगा. इसमें 1.5 L टर्बो पेट्रोल, 1.5 L डीजल और 1.5 L नॉन टर्बो इंजन ऑप्शन मिलेंगे. IMT ट्रांसमिशन हटाने के बाद ड्राइविंग अनुभव और बेहतर होगा.
इस नई Seltos में 17-18 इंच के व्हील्स, 360° कैमरा, 12 इंच की टच स्क्रीन, वायरलेस चार्जिंग और टाइप-C पोर्ट्स होंगे. पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड सीट्स और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी उपलब्ध होंगे. कीमत 13 से 25.7 लाख रुपये तक रहने की उम्मीद है.

Hyundai और Renault की नई गाड़ियां
Hyundai i20 और Venue के बीच नई कार Beyon लॉन्च करने वाली है. इसमें 1.2 L पेट्रोल और 1 L टर्बो पेट्रोल इंजन होंगे. Beyonce में दो कनेक्टेड स्क्रीन, वायरलेस चार्जिंग, टाइप-C पोर्ट्स और लेदर अपहोल्स्ट्री जैसी सुविधाएं मिलेंगी. कीमत लगभग 9 से 15 लाख रुपये हो सकती है.
यह भी पढ़ें – मिलिए नई Nissan Tekton से — जापान की स्टाइलिश SUV, भारत में 2026 में लॉन्�…
Renault Duster और Nissan Terrano भी नए मॉडल्स के साथ मार्केट में आएंगे. दोनों गाड़ियां बड़ी और किफायती होंगी. कीमत 11 से 18.1 लाख रुपये तक हो सकती है. इन गाड़ियों में 360° कैमरा, ब्रांडेड म्यूजिक सिस्टम और बड़े टच स्क्रीन जैसी सुविधाएं मिलेंगी.

Mahindra और Toyota के अपग्रेड्स
Mahindra XUV 7 और XUV9 इस साल लॉन्च होंगे. XUV7 में 5 सीटर और 7 सीटर मॉडल उपलब्ध होंगे. इसमें 59 kW और 79 kW की बैटरी होगी, जो 400 से 550 किलोमीटर की रेंज देगी. तीन कनेक्टेड स्क्रीन, वायरलेस Android Auto, Apple CarPlay और हारमन गार्डन के 16 स्पीकर्स होंगे. कीमत 13 से 32 लाख रुपये तक हो सकती है.
Toyota Fortuner का नया मॉडल भी 2026 में भारत में आएगा. इसमें 2.5 L पेट्रोल इंजन के साथ हाइब्रिड टेक्नोलॉजी हो सकती है. गाड़ी में 10 इंच की टच स्क्रीन, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस कनेक्टिविटी और स्पेसियस सेकंड रो सीट्स जैसे फीचर्स होंगे. कीमत 48 से 67 लाख रुपये तक अनुमानित है.

Honda की नई इलेक्ट्रिक SUV
Honda भारत में अपनी नई इलेक्ट्रिक SUV लॉन्च करने वाली है. यह पूरी तरह से मेड इन इंडिया होगी और कीमत 13 से लगभग 20 लाख रुपये के बीच हो सकती है. इसमें 360° कैमरा, LED हेडलैंप्स, स्पेसियस सेकंड रो, वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay जैसी सुविधाएं मिलेंगी.
2026 में आने वाली ये सभी गाड़ियां सिर्फ दिखने में नई नहीं होंगी. ये टेक्नोलॉजी, स्पेस और फ्यूल एफिशिएंसी में भी बेहतर होंगी. कार प्रेमियों के लिए यह साल बेहद रोमांचक साबित होने वाला है. अब बस ग्राहकों को लॉन्च का इंतजार करना होगा और अपनी पसंद की कार चुननी होगी.
डिस्क्लेमर: इस खबर में दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स और शुरुआती अनुमान पर आधारित है असली फीचर्स, कीमत और लॉन्च डेट कंपनी के आधिकारिक ऐलान के बाद ही तय मानी जाएगी इस खबर में दिखाई गई तस्वीरें AI की मदद से बनाई गई हैं.
यह भी पढ़ें – अब Alto, Wagon R और Celerio खरीदना हुआ आसान बस ₹1,999 की EMI में कार अपने नाम करें…