Home / भारत / RBI के फैसले से बाजार में आई रौनक, लेकिन त्योहारों की वजह से 1 दिन का ब्रेक

RBI के फैसले से बाजार में आई रौनक, लेकिन त्योहारों की वजह से 1 दिन का ब्रेक

गांधी जयंती और दशहरे पर शेयर बाजार बंद 2025

2 अक्टूबर 2025 निवेशकों के लिए खास दिन होगा इस दिन गांधी जयंती और दशहरा दोनों त्योहार साथ पड़ रहे हैं यही वजह है कि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पूरे दिन बंद रहेंगे इसका असर इक्विटी, डेरिवेटिव्स, करेंसी और कमोडिटी मार्केट पर भी पड़ेगा.

RBI के फैसले से बाजार को मिली थी राहत

1 अक्टूबर को शेयर बाजार में रौनक लौटी थी लगातार 8 दिन की गिरावट के बाद सेंसेक्स और निफ्टी करीब 1% चढ़े यह उछाल रिज़र्व बैंक (RBI) के फैसले के बाद आई RBI ने रेपो रेट 5.5% पर ही रखने और नीति को न्यूट्रल बनाए रखने का एलान किया बैंकिंग और ऑटो सेक्टर के शेयरों में तेजी देखने को मिली लेकिन अब निवेशकों को अगली ट्रेडिंग के लिए 3 अक्टूबर तक इंतजार करना होगा.

2 अक्टूबर को पूरा मार्केट रहेगा बंद

NSE और BSE के हॉलिडे कैलेंडर के मुताबिक, 2 अक्टूबर को शेयर बाजार बंद रहेंगे इस दिन न इक्विटी मार्केट खुलेगा, न डेरिवेटिव्स और न ही सिक्योरिटीज लेंडिंग एंड बॉरोइंग (SLB).

कमोडिटी मार्केट भी बंद रहेगा मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) और नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज (NCDEX) दोनों पर न सुबह न शाम का सत्र होगा करेंसी डेरिवेटिव्स मार्केट में भी कारोबार नहीं होगा.

इसका मतलब है कि निवेशक पूरे एक दिन का ब्रेक लेंगे और 3 अक्टूबर शुक्रवार से ही फिर से बाजार में सक्रिय हो पाएंगे.

अक्टूबर में 3 बड़ी छुट्टियां

गांधी जयंती और दशहरे के अलावा अक्टूबर में दो और छुट्टियां होंगी

  • 21 अक्टूबर 2025: दिवाली लक्ष्मी पूजन पर बाजार बंद रहेंगे लेकिन इस दिन दोपहर 1:45 से 2:45 बजे तक मुहूर्त ट्रेडिंग होगी इसे शुभ समय माना जाता है और निवेशक प्रतीकात्मक रूप से ट्रेड करते हैं
  • 22 अक्टूबर 2025: बलिप्रतिपदा पर भी बाजार बंद रहेंगे

यानी अक्टूबर में शेयर बाजार 3 दिन ऑफिशियल छुट्टियों की वजह से बंद रहेंगे इसके अलावा शनिवार और रविवार को वीकेंड होने से पूरे महीने में कुल 11 दिन बाजार बंद रहेगा

आगे भी रहेंगे कई अवकाश

अक्टूबर के बाद भी कई त्योहारों पर बाजार बंद रहेगा

  • 5 नवंबर 2025: प्रकाश गुरपुरब (गुरु नानक जयंती)
  • 25 दिसंबर 2025: क्रिसमस

निवेशकों को सलाह है कि वे अपनी ट्रेडिंग और निवेश की प्लानिंग इन छुट्टियों को ध्यान में रखकर करें खासकर शॉर्ट-टर्म ट्रेडर्स को पहले से रणनीति बनानी होगी ताकि दिक्कत न हो.

बैंकिंग सेवाओं पर भी असर

2 अक्टूबर को सभी बैंक भी बंद रहेंगे क्योंकि यह नेशनल हॉलिडे है हालांकि, ग्राहकों को चिंता करने की जरूरत नहीं है नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और एटीएम की सुविधा पहले की तरह मिलती रहेगी.

बाजार का सामान्य समय

आम दिनों में शेयर बाजार सुबह 9:15 से दोपहर 3:30 बजे तक खुलता है 9:00 से 9:15 बजे तक प्री-ओपन सेशन चलता है शनिवार और रविवार को बाजार बंद रहता है.

शेयर बाजार की छुट्टियां सिर्फ कारोबार से जुड़ी नहीं होतीं, बल्कि देश की परंपराओं और त्योहारों से भी जुड़ी हैं इन छुट्टियों से निवेशकों को पोर्टफोलियो की समीक्षा और नई रणनीति बनाने का समय मिलता है खासतौर पर दिवाली पर होने वाली मुहूर्त ट्रेडिंग को शुभ और फायदेमंद माना जाता है.

पढ़ें – अमेरिकी टैरिफ का असर: RBI गवर्नर का भारत की अर्थव्यवस्था पर बयान



Tagged:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

द प्रॉफिट नेस्ट - स्मार्ट न्यूज़, स्मार्ट निवेश

हम एक ऐसा डिजिटल प्लेटफॉर्म हैं जो लोगों को फाइनेंस, निवेश और अर्थव्यवस्था से जुड़ी जानकारी आसान भाषा में समझाता है हमारा मकसद है हर किसी को स्मार्ट इन्वेस्टमेंट की ओर गाइड करना, ताकि वो अपने फाइनेंशियल गोल्स को आसानी से पूरा कर सके.