Home / IPO / WeWork India का ₹3,000 करोड़ IPO लॉन्च: निवेशकों को जानना चाहिए ये अहम बातें!

WeWork India का ₹3,000 करोड़ IPO लॉन्च: निवेशकों को जानना चाहिए ये अहम बातें!

WeWork India IPO 2025 ₹3,000 करोड़ का ऑफर.

WeWork India ने 3 अक्टूबर 2025 को 3,000 करोड़ रुपये का IPO पेश किया. यह IPO शेयर बेचने की पेशकश है, यानी इसमें से कंपनी को कोई फंड नहीं मिलेगा. शेयर की कीमत 615 से 648 रुपये के बीच फिक्स की गई है. यह ऑफर 7 अक्टूबर तक खुला रहेगा और कंपनी के शेयर 10 अक्टूबर को NSE और BSE पर ट्रेडिंग शुरू करेंगे. ग्रे मार्केट में इस IPO को लेकर रेस्पॉन्स थोड़ा धीमा रहा. ऑफ-मार्केट में शेयर ऊपरी दायरे 648 रुपये से करीब 3% ज्यादा दाम पर ट्रेड हो रहे हैं.

IPO की मुख्य बातें

IPO में कुल 4.62 करोड़ शेयर पेश किए गए हैं, जिनकी कीमत 3,000 करोड़ रुपये है. बड़े हिस्सेदारों में Embassy Group और WeWork Global जुड़े हैं. WeWork Global भारत में सिर्फ कंपनी के नाम और इन्वेस्टर के तौर पर रहेगा. छोटे निवेशक कम से कम एक लॉट यानी 23 शेयर के लिए अप्लाई कर सकते हैं. ऊपरी दायरे पर इसकी कीमत करीब 14,904 रुपये होगी. ज़्यादा से ज़्यादा 13 लॉट तक अप्लाई किया जा सकता है, जिसकी कुल रकम लगभग 1.93 लाख रुपये होगी.

भारत में फ्लेक्सिबल वर्कस्पेस का बाजार

WeWork India की शुरुआत 2017 में हुई थी और आज यह भारत की सबसे बड़ी खास फ्लेक्सिबल वर्कस्पेस कंपनी बन गई है. कंपनी के पास 8 शहरों में 68 ऑफिस हैं और करीब 7.35 मिलियन स्क्वायर फीट का दफ़्तर स्पेस मौजूद है. इसके क्लाइंट्स में JP Morgan, Amazon और Uber जैसी बड़ी कंपनियां शामिल हैं. कंपनी के कॉर्पोरेट ग्राहक कुल टेनेंट्स का लगभग 60% हैं. यह इंडस्ट्री के एवरेज से ज़्यादा है और दिखाता है कि कंपनी की मार्केट में स्ट्रॉन्ग पोज़िशन है.

कंपनी की आर्थिक स्थिति

WeWork India ने इकॉनमी की रिकवरी दिखाई है. FY23 में कंपनी की कमाई 1,314 करोड़ रुपये थी. FY25 में यह बढ़कर 1,949 करोड़ रुपये हो गई. इसी दौरान शुद्ध लाभ 147 करोड़ रुपये के घाटे से बढ़कर 128 करोड़ रुपये के लाभ में बदल गया. FY25 में EBITDA मार्जिन 21.6% तक पहुंच गया.

एक्सपर्ट का विचार

मार्केट एक्सपर्ट IPO की कीमत को लेकर अलग-अलग नजरिया रखते हैं. Canara Bank Securities ने शेयर लेने की सलाह दी है, लेकिन उन्होंने कहा कि शेयर की कीमत थोड़ी ज्यादा है. Bonanza की खुशबू मिस्त्री ने कहा कि यह IPO कंपनी के प्रॉफिट में बदलाव और को-वर्किंग मार्केट में लीडर बनने को दिखाता है. विशेषज्ञ मानते हैं कि लंबी अवधि में कंपनी मजबूत रहेगी, लेकिन निवेश से पहले मार्केट की हलचल और रिन्यूअल से जुड़े रिस्क पर ध्यान देना जरूरी है

आगे की संभावनाएं

भारत का फ्लेक्सिबल वर्कस्पेस मार्केट FY27 तक करीब 21-22% की दर से बढ़ने का अंदाज़ा है. WeWork India के पास लगभग एक चौथाई बाजार हिस्सा है और कॉर्पोरेट ग्राहकों पर उसका फोकस कंपनी की आगे की ग्रोथ में मदद करेगा. इस IPO से निवेशकों को खास फ्लेक्सिबल वर्कस्पेस से जुड़ने का मौका मिलता है. लेकिन निवेश से पहले मार्केट और कंपनी की कीमत से जुड़े रिस्क को समझना ज़रूरी है.

इस IPO से निवेशकों को खास फ्लेक्सिबल वर्कस्पेस से जुड़ने का मौका मिलता है. लेकिन निवेश से पहले मार्केट और कंपनी की कीमत से जुड़े रिस्क को समझना ज़रूरी है. WeWork India का IPO कंपनी की ग्रोथ और इकॉनमी की रिकवरी को दिखाता है और भारत के बढ़ते फ्लेक्सिबल वर्कस्पेस मार्केट में निवेश का अच्छा अवसर देता है.


महत्वपूर्ण सूचना: शेयर बाज़ार में पैसा लगाना रिस्क से जुड़ा है. इस खबर में दी गई जानकारी सिर्फ़ पढ़ाई और अवेयरनेस के लिए है. इसे निवेश की सलाह न मानें. कोई भी निर्णय लेने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइज़र से बात ज़रूर करें.

पढ़ें – सिर्फ ₹500 से निवेश का मौका, Jio BlackRock लाया नया Flexi Cap Fund

Tagged:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

द प्रॉफिट नेस्ट - स्मार्ट न्यूज़, स्मार्ट निवेश

हम एक ऐसा डिजिटल प्लेटफॉर्म हैं जो लोगों को फाइनेंस, निवेश और अर्थव्यवस्था से जुड़ी जानकारी आसान भाषा में समझाता है हमारा मकसद है हर किसी को स्मार्ट इन्वेस्टमेंट की ओर गाइड करना, ताकि वो अपने फाइनेंशियल गोल्स को आसानी से पूरा कर सके.