Home / IPO / ₹11,600 करोड़ का LG IPO खुला जानिए कीमत, तारीखें और निवेश रणनीति

₹11,600 करोड़ का LG IPO खुला जानिए कीमत, तारीखें और निवेश रणनीति

LG इलेक्ट्रॉनिक्स IPO लॉन्च 2025 – प्राइस बैंड ₹1080-₹1140 और ₹11,600 करोड़ साइज

LG इलेक्ट्रॉनिक्स का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा IPO अब लॉन्च हो गया है. करीब 6 8 महीने की देरी के बाद कंपनी ने प्राइस बैंड ₹1080 से ₹1140 और लॉट साइज 13 शेयर्स के साथ IPO पेश किया है. कुल IPO साइज़ लगभग ₹11,600 करोड़ का है और यह पूरी तरह OFS (ऑफर फॉर सेल) के जरिए किया जा रहा है. कंपनी का मुख्य फोकस होम अप्लायंसेस और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स पर है. मोबाइल फोंस का बिजनेस अलग है, इसलिए इस IPO में उनका हिस्सा नहीं है. LG सीधे ग्राहकों और बिजनेस दोनों को प्रोडक्ट बेचती है. साथ ही इंस्टॉलेशन, रिपेयर और मेंटेनेंस सर्विस भी देती है.

LG का बिजनेस मॉडल

LG की ताकत इसके मजबूत प्रोडक्शन और डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क में है. कंपनी के पास दो बड़े मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स हैं, एक नोएडा और दूसरा पुणे में. इसके अलावा, 23 रीजनल डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर और 51 ब्रांच ऑफिस हैं. 30,000 से ज्यादा सब डीलर्स इस नेटवर्क से जुड़े हैं, जो पूरे भारत में प्रोडक्ट सप्लाई आसान बनाते हैं. कंपनी के 25 वेयरहाउस हैं, जिनमें सेंट्रल और रीजनल डिस्ट्रीब्यूशन शामिल है. सेंट्रल वेयरहाउस मुख्य प्रोडक्ट्स को स्टॉक करता है और रीजनल वेयरहाउस आसपास के इलाकों में सप्लाई सुनिश्चित करते हैं. LG के 1000+ सर्विस सेंटर शहर और गांव दोनों में मौजूद हैं.

पढ़ें – पिछले 5 साल के टॉप म्यूचुअल फंड्स 28% रिटर्न दे रहे हैं: क्या अभी निवेश करना चाहिए?


कंपनी की वित्तीय स्थिति और मुनाफा

LG पूरी तरह कर्ज-मुक्त है. कंपनी के एसेट लगातार बढ़ रहे हैं. पिछले साल लगभग 9000 करोड़ के एसेट्स के साथ कंपनी ने स्थिर प्रदर्शन दिखाया. प्रॉफिट मार्जिन लगभग 9% है और इस साल प्रॉफिट आफ्टर टैक्स करीब 2000 करोड़ के आसपास रहने का अनुमान है. रिटर्न ऑन कैपिटल एम्प्लॉयड 42% और रिटर्न ऑन नेटवर्थ 37% है. EPS 32 है और प्राइस टू अर्निंग लगभग 35 के आसपास. पीयर कंपैरिजन में LG बाकी होम अप्लायंसेस कंपनियों के मुकाबले सबसे ऊपर है.

IPO की मुख्य जानकारी

IPO 7 अक्टूबर को खुलेगा और 9 अक्टूबर को बंद होगा. अलॉटमेंट 10 अक्टूबर को आएगा और रिफंड 13 अक्टूबर को. लिस्टिंग 14 अक्टूबर को BSE और NSE पर होगी. यह IPO पूरी तरह OFS है, इसलिए निवेशकों से पैसा सीधे कंपनी के पास नहीं जाएगा. बड़े IPO में शुरुआती 10–20% लिस्टिंग गेन की उम्मीद है. लेकिन सप्लाई ज्यादा होने के कारण शुरुआती दिनों में शेयर का दाम उतार-चढ़ाव कर सकता है. निवेशकों को अपनी रणनीति के हिसाब से लॉट साइज और सब्सक्रिप्शन चुनना चाहिए.

निवेशकों के लिए मौके और रिस्क

LG का IPO लंबी अवधि के निवेश और प्रॉफिट के लिए अच्छा मौका देता है. चूंकि यह पूरी तरह OFS है, कंपनी को सीधे फंड नहीं मिलेगा. इसलिए निवेशकों को कंपनी के ब्रांड और मैनेजमेंट पर भरोसा करके निवेश करना चाहिए. कंपनी की प्रॉफिटेबिलिटी मजबूत है और त्योहारी सीजन में बिक्री बढ़ने की संभावना रहती है. इससे कंपनी की आमदनी और प्रॉफिट में बढ़ोतरी हो सकती है.

फाइनल एनालिसिस

LG का IPO मजबूत वित्तीय स्थिति के साथ निवेशकों के लिए भरोसेमंद विकल्प है. कर्ज-मुक्त होना और बढ़ते एसेट्स इसके मुख्य फायदे हैं. हालांकि बड़े IPO में सप्लाई ज्यादा होने से शुरुआती दिनों में उतार-चढ़ाव हो सकता है. निवेशक अपनी रणनीति और समय के हिसाब से IPO में हिस्सेदारी कर सकते हैं. लंबी अवधि के लिए यह सुरक्षित निवेश है, जबकि लिस्टिंग गेन के लिए शुरुआती लाभ के हिसाब से निर्णय लेना चाहिए.

LG का IPO भारतीय होम अप्लायंसेस और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर में निवेशकों की हिस्सेदारी बढ़ाने का बड़ा मौका है. निवेशक इस IPO के जरिए कंपनी की मजबूत वित्तीय स्थिति और ब्रांड वैल्यू का फायदा उठा सकते हैं. कुल मिलाकर, LG का IPO 2025 के निवेशकों के लिए ध्यान देने लायक और संभावनाओं से भरा अवसर पेश करता है.


महत्वपूर्ण सूचना: शेयर बाज़ार में पैसा लगाना रिस्क से जुड़ा है. इस खबर में दी गई जानकारी सिर्फ़ अवेयरनेस के लिए है. इसे निवेश की सलाह न मानें. कोई भी निर्णय लेने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइज़र से बात ज़रूर करें.

पढ़ें 4 अक्टूबर को क्यों चला ट्रेडिंग का अभ्यास? जानिए मॉक सेशन के पीछे की वजह

Tagged:

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

द प्रॉफिट नेस्ट - स्मार्ट न्यूज़, स्मार्ट निवेश

हम एक ऐसा डिजिटल प्लेटफॉर्म हैं जो लोगों को फाइनेंस, निवेश और अर्थव्यवस्था से जुड़ी जानकारी आसान भाषा में समझाता है हमारा मकसद है हर किसी को स्मार्ट इन्वेस्टमेंट की ओर गाइड करना, ताकि वो अपने फाइनेंशियल गोल्स को आसानी से पूरा कर सके.