अमेरिका की 250वीं सालगिरह की तैयारी शुरू हो गई है. इसी मौके पर एक खास $1 कॉइन लॉन्च किया जाएगा. इस कॉइन पर पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तस्वीर हो सकती है. अमेरिकी ट्रेजरी ने कहा है कि यह ड्राफ्ट वास्तव में असली है. अमेरिकी ट्रेजरी प्रमुख ब्रैंडन बीच ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (एक्स) पर लिखा, “यह कोई फेक न्यूज नहीं है. अमेरिका की 250वीं सालगिरह और @POTUS को समर्पित ये पहले ड्राफ्ट असली हैं. सरकार का शटडाउन खत्म होते ही और जानकारी साझा की जाएगी.”
कॉइन में ट्रंप की फोटो और “FIGHT FIGHT FIGHT” लिखा गया है
कॉइन के फ्रंट साइड पर ट्रंप का साइड चेहरा नजर आता है. ऊपर “Liberty” और नीचे “In God We Trust” लिखा गया है. साथ में “1776” और “2026” के साल भी दिए गए हैं. रिवर्स साइड पर पेंसिल्वेनिया के बटलर शहर की वो तस्वीर है, जब ट्रंप पर हमला हुआ था और उन्होंने मुट्ठी उठाई थी. इस तस्वीर के ऊपर “FIGHT FIGHT FIGHT” लिखा गया है और पीछे अमेरिकी झंडा लहरा रहा है. इस डिजाइन को लेकर अब विवाद शुरू हो गया है. वजह है अमेरिकी कानून के मुताबिक, किसी जीवित या हाल ही में गुजर चुके राष्ट्रपति की तस्वीर किसी कॉइन पर नहीं लगाई जा सकती.
पढ़ें – अमेरिकी रोक के बावजूद सिंगापुर के TOKEN2049 इवेंट में छाया रूसी टोकन A7A5!
क्या यह कानून का उल्लंघन है?
ड्राफ्ट में ट्रंप का चेहरा फ्रंट साइड पर दिखाया गया है. इसलिए कहा जा रहा है कि ट्रेजरी ने कानून के “रिवर्स साइड” वाले नियम से बचने की कोशिश की है. हालांकि, बटलर वाली तस्वीर, जिसमें ट्रंप मुट्ठी उठाए दिख रहे हैं, कॉइन के पिछले हिस्से पर है. इसी वजह से सवाल उठ रहे हैं कि क्या यह कानून का उल्लंघन है या नहीं. कानूनी विशेषज्ञों का कहना है कि यह सीधे तौर पर उल्लंघन नहीं है, लेकिन कानून की भावना के खिलाफ जरूर माना जा सकता है.
ट्रेजरी ने दी सफाई
अमेरिकी ट्रेजरी के प्रवक्ता ने CNN से कहा, “अमेरिका की 250वीं सालगिरह के लिए $1 कॉइन की अंतिम डिजाइन अभी तय नहीं हुई है. लेकिन यह ड्राफ्ट हमारे देश की हिम्मत और लोकतंत्र की भावना दिखाता है. हम जल्द और जानकारी साझा करेंगे.” ट्रेजरी ने बताया कि यह सिर्फ शुरुआती डिजाइन है. फाइनल डिजाइन आने से पहले इसे कई बार जांचा जाएगा.
व्हाइट हाउस की प्रतिक्रिया
व्हाइट हाउस की प्रेस ब्रीफिंग में जब पूछा गया कि क्या ट्रंप ने यह ड्राफ्ट देखा है, तो प्रेस सचिव करीन लीविट ने कहा, “मुझे नहीं पता कि उन्होंने देखा है या नहीं, लेकिन यकीन है कि उन्हें यह जरूर पसंद आएगा.” राजनीतिक विशेषज्ञों का कहना है कि अगर यह कॉइन लॉन्च हुआ, तो यह ट्रंप समर्थकों के लिए एक बड़ा प्रतीक बन सकता है, खासकर 2026 के चुनाव से पहले.
इतिहास में ऐसा सिर्फ एक बार हुआ
अमेरिका के इतिहास में अब तक सिर्फ एक बार किसी जीवित राष्ट्रपति की तस्वीर कॉइन पर दिखाई गई है. वह थे कैल्विन कूलिज, जिन्हें 1926 में आजादी की 150वीं सालगिरह पर स्मारक कॉइन में दिखाया गया था. उसके बाद किसी भी जीवित राष्ट्रपति की तस्वीर किसी कॉइन पर नहीं लगाई गई. $1 ट्रंप कॉइन का यह ड्राफ्ट अब अमेरिका में नई बहस का मुद्दा बन गया है. समर्थक इसे देशभक्ति का प्रतीक बता रहे हैं, जबकि विरोधी इसे कानून तोड़ने और राजनीति से जुड़ा कदम मान रहे हैं. हालांकि फाइनल डिजाइन पर फैसला अभी बाकी है, लेकिन इतना तय है कि अमेरिका की 250वीं सालगिरह का यह कॉइन सुर्खियों में जरूर रहेगा.
पढ़ें – अमेरिकी वीज़ा नियमो में बड़े बदलाव की तैयारी, भारतीय प्रोफेशनल्स पर सीधा असर