Staff Selection Commission (SSC) की Combined Graduate Level (CGL) परीक्षा 2025 के रिज़ल्ट का लाखों उम्मीदवारों को बेसब्री से इंतज़ार है. आयोग जल्द ही Tier 1 Result जारी करने की तैयारी में है. माना जा रहा है कि SSC CGL Result 2025 अक्टूबर के आख़िर तक ssc.gov.in वेबसाइट पर जारी किया जा सकता है.
यह परीक्षा केंद्र सरकार के मंत्रालयों, विभागों और दफ्तरों में Group B और Group C पदों पर भर्ती के लिए होती है. चयन के लिए उम्मीदवारों को चार चरणों Tier 1, Tier 2, दस्तावेज़ जांच (Document Verification) और मेडिकल टेस्ट में पास होना ज़रूरी है.
परीक्षा की ज़रूरी जानकारी
- आयोजक: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी)
- परीक्षा का नाम: संयुक्त स्नातक स्तर (सीजीएल)
- परीक्षा का स्तर: राष्ट्रीय
- परीक्षा का तरीका: ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित टेस्ट
- पदों का प्रकार: ग्रुप बी और ग्रुप सी
- संभावित परिणाम तारीख: अक्टूबर 2025 के अंत तक
- आधिकारिक वेबसाइट: ssc.gov.in
SSC CGL Result 2025 ऐसे करें डाउनलोड
जैसे ही रिज़ल्ट जारी होगा, उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान स्टेप्स से अपना SSC CGL Result 2025 चेक और डाउनलोड कर सकते हैं:
- सबसे पहले SSC की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं.
- होमपेज पर दिख रहे “SSC CGL Result 2025” लिंक पर क्लिक करें.
- अब अपना Roll Number या Registration ID दर्ज करें.
- स्क्रीन पर आपका रिज़ल्ट दिख जाएगा उसे डाउनलोड करें और प्रिंट आउट निकालकर सुरक्षित रखें.
रिज़ल्ट के बाद क्या करें
रिज़ल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवारों को अपना स्कोरकार्ड (Scorecard) ध्यान से देखना चाहिए. जो उम्मीदवार पास होंगे, उन्हें Tier 2 परीक्षा की तैयारी शुरू करनी चाहिए. इसके बाद दस्तावेज़ जांच (Document Verification) और मेडिकल टेस्ट की प्रक्रिया होगी. जो उम्मीदवार ये सभी चरण सफलतापूर्वक पूरा करेंगे, उन्हें उनकी रैंक और योग्यता के आधार पर विभाग (Department) दिया जाएगा.
SSC CGL मेरिट लिस्ट और कट-ऑफ
SSC हर साल CGL मेरिट लिस्ट और कट-ऑफ मार्क्स कैटेगरी के हिसाब से जारी करता है. कट-ऑफ इस बात पर निर्भर करती है कि परीक्षा कितनी मुश्किल थी, कितने उम्मीदवार शामिल हुए और कितनी सीटें उपलब्ध हैं. SSC CGL Result 2025 के साथ मेरिट लिस्ट भी PDF फॉर्मेट में जारी की जाएगी, जिसे उम्मीदवार आसानी से डाउनलोड कर सकेंगे.
महत्वपूर्ण जानकारी (Important Information)
- रिज़ल्ट केवल ऑनलाइन ही जारी किया जाएगा.
- अगर रिज़ल्ट में कोई गलती या भ्रम हो, तो उम्मीदवार SSC हेल्पडेस्क से संपर्क कर सकते हैं.
Tier 2 परीक्षा की तारीख और एडमिट कार्ड से जुड़ी जानकारी भी आगे चलकर वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी.
डिस्क्लेमर – रिज़ल्ट केवल SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर उपलब्ध है. सभी जानकारी आधिकारिक स्रोत के अनुसार है.
One Comment