IPL 2026 का ऑक्शन जल्द ही होने वाला है. इस बार कई टीमें अपने विकेटकीपर बल्लेबाजों को लेकर बड़े फैसले लेंगी. कोलकाता नाइटराइडर्स से लेकर चेन्नई सुपर किंग्स तक, सभी टीमें नए और भरोसेमंद खिलाड़ियों की तलाश में हैं. आइए जानते हैं उन टॉप विकेटकीपर बल्लेबाजों के बारे में, जो IPL 2026 में कमाल दिखा सकते हैं.
टीम सैफर्ट IPL 2026 में चेन्नई की पहली पसंद?
चेन्नई सुपर किंग्स की नजर न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज टीम सैफर्ट पर है. ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने हाल ही में कहा कि सैफर्ट इस बार CSK की टीम में शामिल हो सकते हैं. कॉन्वे के जाने के बाद चेन्नई को एक भरोसेमंद विकेटकीपर चाहिए, और सैफर्ट इस जगह के लिए बिल्कुल सही हैं.
सैफर्ट की खासियत है कि वे मुश्किल समय में भी रन बना सकते हैं. पावरप्ले में तेज शुरुआत करने के अलावा, उनकी विकेटकीपिंग भी कमाल की है. यह टीम के लिए बड़ा फायदा हो सकता है. IPL 2026 के ऑक्शन में कई टीमें सैफर्ट को लेने के लिए होड़ लगा सकती हैं.
ईशान किशन और क्विंटन डीकॉक IPL 2026 के स्टार विकेटकीपर
दूसरे नंबर पर हैं ईशान किशन, जिन पर गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस की नजर है. दोनों टीमें ऐसे खिलाड़ी चाहती हैं, जो पावरप्ले में तेजी से रन बनाए और विकेट के पीछे भरोसेमंद हो. ईशान की तेज बल्लेबाजी और शानदार विकेटकीपिंग उन्हें IPL 2026 में टॉप पसंद बनाती है.
तीसरे नंबर पर हैं क्विंटन डीकॉक, जिन्हें पंजाब किंग्स अपनी टीम में चाहता है. पंजाब को एक अनुभवी विदेशी बैकअप विकेटकीपर चाहिए, और डीकॉक इसके लिए बिल्कुल सही हैं. कम कीमत में उन्हें टीम में शामिल करना पंजाब के लिए बड़ी राहत हो सकता है. डीकॉक की खासियत है लंबे मैचों में लगातार अच्छा प्रदर्शन करना, जो किसी भी टीम के लिए बहुत जरूरी है.
डेवन कॉन्वे, केएल राहुल और संजू सैमसन: IPL 2026 में बड़ा धमाल!
चौथे नंबर पर हैं डेवन कॉन्वे, जिन पर हैदराबाद और गुजरात टाइटंस की नजर है. पिछले साल गुजरात ने उन्हें अपनी टीम में लाने की कोशिश की थी, लेकिन बात नहीं बनी. कॉन्वे अपने शानदार खेल के लिए जाने जाते हैं. IPL 2026 में कई टीमें उन्हें अपने साथ जोड़ना चाहेंगी.
पांचवें नंबर पर हैं केएल राहुल, जिनके कोलकाता नाइटराइडर्स में शामिल होने की बात चल रही है. खबरों के मुताबिक, राहुल KKR के नए कप्तान भी बन सकते हैं. साथ ही RCB भी कम कीमत में राहुल को लेने की कोशिश कर सकता है.
अंत में हैं संजू सैमसन, जिनके राजस्थान रॉयल्स छोड़ने की चर्चा है. कहा जा रहा है कि वे चेन्नई सुपर किंग्स में शामिल हो सकते हैं. CSK को हमेशा एक शानदार विकेटकीपर बल्लेबाज चाहिए, और संजू इस जगह के लिए बिल्कुल सही हैं.
IPL 2026 ऑक्शन: विकेटकीपर बल्लेबाज होंगे खास
IPL 2026 के ऑक्शन में विकेटकीपर बल्लेबाजों की भूमिका बहुत बड़ी होगी. टीम सैफर्ट, ईशान किशन, क्विंटन डीकॉक, डेवन कॉन्वे, केएल राहुल और संजू सैमसन जैसे खिलाड़ी किसी भी टीम को और मजबूत बना सकते हैं. टीमें ऐसे खिलाड़ी चाहती हैं, जो पावरप्ले में तेजी से रन बनाएं और मुश्किल समय में भरोसेमंद प्रदर्शन करें.
इस बार का IPL ऑक्शन सिर्फ नए खिलाड़ियों को चुनने के लिए ही नहीं, बल्कि टीमों की रणनीति और भविष्य के कप्तानों को चुनने के लिए भी खास होगा. क्रिकेट फैंस के लिए यह देखना मजेदार होगा कि कौन सा विकेटकीपर किस टीम में जाता है और IPL 2026 में टॉप 5 में कौन-कौन जगह बनाता है.
यह भी पढ़ें – “रोहित शर्मा की कप्तानी गई! गौतम गंभीर ने बताईं हटाने की 3 बड़ी वजहें”