10 अक्टूबर को भारत के शेयर बाजार में बैंकिंग शेयरों ने शानदार प्रदर्शन किया. सरकारी और प्राइवेट दोनों बैंकों के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखी गई. Nifty Bank Index 0.74 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ. यह उछाल हाल ही में बैंकिंग सेक्टर में किए गए सरकारी सुधारों (Banking Reforms) की वजह से देखने को मिला. सरकार के नए फैसलों से बैंकिंग सेक्टर में निवेशकों का भरोसा बढ़ा है. इन सुधारों के बाद बैंकों में कामकाज और पारदर्शिता दोनों में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है. इसका सीधा असर शेयर बाजार पर दिखा, जहां बैंकिंग शेयरों में लगातार तेजी देखने को मिली.
सरकार ने बैंकिंग सुधारों को दी मंजूरी
कैबिनेट कमेटी ने सरकारी बैंकों में Whole-Time Directors की नियुक्ति से जुड़ी नई गाइडलाइंस को मंजूरी दे दी है. इस फैसले के बाद अब State Bank of India (SBI) में तीन मैनेजिंग डायरेक्टर सरकारी सेक्टर से और एक डायरेक्टर प्राइवेट सेक्टर से चुना जा सकेगा. इसे बैंकिंग सेक्टर के लिए एक बड़ा और सुधारात्मक कदम माना जा रहा है, जिससे सरकारी बैंकों (PSU Banks) के कामकाज में तेजी आने की उम्मीद है.
नई गाइडलाइंस के लागू होने के बाद निवेशकों का भरोसा बढ़ा है. इसका सीधा असर शेयर बाजार में दिखाई दिया, जहां Nifty PSU Bank Index 1.6 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ. पिछले छह कारोबारी दिनों में से पांच दिन यह इंडेक्स हरे निशान में रहा, जो बैंकिंग सेक्टर के मजबूत प्रदर्शन को दिखाता है.
यह भी पढ़ें – YES बैंक की ग्रोथ स्टोरी फिर हुई ज़िंदा, विदेशी निवेश से बढ़ा निवेशकों का भरोसा!
UCO Bank और PNB के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी
सरकारी बैंकों में बुधवार को सबसे ज्यादा उछाल UCO Bank के शेयर में देखने को मिला. यह शेयर 3.41 फीसदी की बढ़त के साथ ₹31.80 पर बंद हुआ. पिछले एक महीने में इस स्टॉक में करीब 9.5 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है. Indian Overseas Bank का शेयर भी 2.84 फीसदी चढ़कर ₹40.25 पर पहुंच गया. वहीं, देश के सबसे बड़े बैंक SBI (State Bank of India) के शेयर में 2.2 फीसदी की मजबूती रही और यह ₹881.25 पर बंद हुआ.PNB (Punjab National Bank) ने भी शानदार प्रदर्शन किया. इसके शेयर में 2.29 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई और यह ₹116.92 पर बंद हुआ. पिछले एक महीने में PNB का शेयर करीब 10 फीसदी बढ़ चुका है.
Bank Nifty ने दिखाया शानदार प्रदर्शन
पिछले एक साल में Bank Nifty Index ने Sensex और Nifty दोनों से बेहतर प्रदर्शन किया है. इस दौरान Bank Nifty में 10 फीसदी से ज्यादा की बढ़त दर्ज की गई, जबकि Nifty 50 सिर्फ 1.2 फीसदी ही ऊपर गया.बैंकिंग सेक्टर अब धीमी रफ्तार वाले दौर से निकलकर एक नए ग्रोथ साइकिल में प्रवेश कर रहा है. इस तेजी में सरकारी बैंकों की बड़ी भूमिका रही है, हालांकि प्राइवेट बैंक भी पीछे नहीं रहे और उन्होंने भी मजबूत प्रदर्शन किया है.
Private Banks ने भी किया शानदार प्रदर्शन
10 अक्टूबर को कई Private Banks के शेयरों में बढ़त देखी गई. IndusInd Bank का शेयर 1.90 फीसदी बढ़कर ₹763.35 पर बंद हुआ. IDFC First Bank में 1.33 फीसदी और Axis Bank में 1.11 फीसदी की तेजी रही. इसके अलावा HDFC Bank, Kotak Mahindra Bank, और ICICI Bank के शेयर भी हरे निशान में बंद हुए.बैंकिंग सेक्टर में यह सकारात्मक रुझान आने वाले महीनों में भी जारी रह सकता है. मजबूत क्रेडिट ग्रोथ, स्थिर ब्याज दरें और सरकारी नीतियों में पारदर्शिता इस तेजी को बनाए रखने में मदद कर सकती हैं.
यह भी पढ़ें – दिवाली खुशियों की हो, कर्ज की नहीं एक छोटी सी गलती बना सकती है बड़ा फाइनेंशियल बोझ!