दिवाली करीब है और फ्लिपकार्ट फिर से ग्राहकों के लिए खुशियों की सौगात लेकर आया है. बिग बिलियन डेज़ के बाद अब कंपनी ने शुरू की है “फ्लिपकार्ट बिग बैंग दिवाली सेल 2025”, जिसमें हर ब्रांड के स्मार्टफोन्स पर शानदार डिस्काउंट मिल रहे हैं. यह सेल 10 अक्टूबर से फ्लिपकार्ट के प्लस और ब्लैक मेंबर्स के लिए शुरू हो चुकी है. आम यूजर्स के लिए यह 11 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक चलेगी. इस दौरान iPhone 16, Pixel Fold, Samsung Galaxy S24 FE, Nothing Phone 3 और Motorola Razr जैसे पॉपुलर स्मार्टफोन्स पर बड़े ऑफर दिए जा रहे हैं.
iPhone 16 सीरीज़ पर अब तक का सबसे बड़ा डिस्काउंट
Apple के फैन्स के लिए यह सेल किसी तोहफे से कम नहीं है. फ्लिपकार्ट ने iPhone 16 सीरीज़ की कीमतों में बड़ी कटौती की है.
- iPhone 16 अब सिर्फ ₹54,999 में मिल रहा है, जबकि लॉन्च के समय इसकी कीमत ₹79,900 थी.
- iPhone 16 Pro Max ₹1,44,900 से घटकर ₹1,02,999 में मिल रहा है.
ये ऑफर बैंक कार्ड और एक्सचेंज बोनस के साथ और भी सस्ते हो सकते हैं. अगर आप नया iPhone खरीदने का सोच रहे हैं, तो ये मौका हाथ से जाने लायक नहीं है.
Pixel Fold सीरीज़ पर भी भारी छूट
Google के फोल्डेबल फोन पर भी इस बार शानदार ऑफर हैं.
- Pixel 10 Pro Fold अब ₹1,57,999 में मिल रहा है, जिसमें ₹10,000 बैंक डिस्काउंट और ₹5,000 तक का एक्सचेंज बोनस शामिल है. इसकी लॉन्च कीमत ₹1,72,999 थी.
- Pixel 9 Pro Fold ₹1,72,999 से घटकर सिर्फ ₹84,999 में मिल रहा है.
अगर आप प्रीमियम एंड्रॉयड फोल्ड फोन लेना चाहते हैं, तो यह डील आपके लिए बेस्ट साबित हो सकती है.
Nothing और Samsung फोन पर भी दिवाली धमाका
- Nothing Phone 3, जो ₹79,999 में लॉन्च हुआ था, अब सिर्फ ₹34,999 में मिल रहा है. साथ ही बैंक कार्ड और EMI पर 10% अतिरिक्त छूट भी मिल रही है.
- Nothing Phone 3a Pro की कीमत ₹24,999 कर दी गई है, जो ₹29,999 से कम है.
सैमसंग के फोन पर भी इस बार जोरदार ऑफर हैं.
- Samsung Galaxy S24 FE अब ₹29,999 में उपलब्ध है, जिसकी असली कीमत ₹59,999 थी.
- Samsung Galaxy S24 (Snapdragon 8 Gen 3) अब ₹38,999 में मिल रहा है, जबकि लॉन्च कीमत ₹74,999 थी.
सैमसंग के फ्लैगशिप फोन्स इतने कम दाम में मिलना ग्राहकों के लिए किसी बड़ी खुशखबरी से कम नहीं.
Motorola फोन पर भी शानदार ऑफर्स
फ्लिपकार्ट की इस सेल में Motorola Razr 60, Edge 60 Fusion, और Edge 60 Pro पर भी अच्छे डिस्काउंट हैं.
- Razr 60 अब ₹39,999 में मिल रहा है (पहले ₹49,999).
- Edge 60 Fusion ₹18,999 और Edge 60 Pro ₹24,999 में उपलब्ध है.
मोटोरोला के ये फोन डिजाइन और परफॉर्मेंस के लिए जाने जाते हैं. इस बार कीमतें देखकर हर टेक लवर खुश हो जाएगा.
बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज बोनस से बढ़ी बचत
फ्लिपकार्ट इस सेल में सिर्फ डिस्काउंट ही नहीं दे रहा, बल्कि बैंक कार्ड और एक्सचेंज बोनस के जरिए बचत को दोगुना कर रहा है. Axis Bank, HDFC Bank और ICICI Bank कार्ड से भुगतान करने पर 10% तक का अतिरिक्त डिस्काउंट मिल रहा है. अगर आप अपने पुराने फोन को एक्सचेंज करते हैं, तो नई डिवाइस और भी कम दाम में मिल सकती है.
दिवाली की शॉपिंग का सही वक्त
फ्लिपकार्ट बिग बैंग दिवाली सेल 2025 में इस बार Apple से लेकर Motorola तक हर ब्रांड ने अपने प्रोडक्ट्स पर बड़े डिस्काउंट दिए हैं. चाहे iPhone हो या Samsung, Pixel हो या Nothing हर फोन अब बजट में मिल सकता है. अगर आप नया फोन लेने की सोच रहे हैं, तो अब ही सही समय है. दिवाली की रोशनी के साथ अपने घर और जिंदगी को नए फोन की चमक से रौशन करें, क्योंकि ऐसे ऑफर बार-बार नहीं आते.
डिस्क्लेमर – इस न्यूज़ में दी गई सभी कीमतें और ऑफर फ्लिपकार्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी पर आधारित हैं ऑफर सीमित समय के लिए हैं और इनमें बदलाव संभव है खरीदारी से पहले यूजर को वेबसाइट पर नवीनतम कीमत और शर्तें जांचने की सलाह दी जाती है.
यह भी पढ़ें – ₹14,000 में फ्लैगशिप अनुभव! Amazon फेस्टिवल सेल में Samsung Galaxy M36 5G की धमाकेदार डील…