देश का इकलौता एक्टिव डिफेंस फंड – HDFC Defence Fund सितंबर में फिर से सुर्खियों में आ गया है. इस फंड ने अपने पोर्टफोलियो में बड़ा बदलाव किया है. फंड ने छह बड़ी कंपनियों में हिस्सेदारी बढ़ाई है और छह कंपनियों से निवेश घटाया है सबसे खास बात ये है कि इस बार Eicher Motors को पहली बार पोर्टफोलियो में शामिल किया गया है.
मझगांव डॉक और भारत फोर्ज में सबसे ज्यादा निवेश
सितंबर 2025 के आंकड़ों के मुताबिक, HDFC Defence Fund ने जिन कंपनियों में हिस्सेदारी बढ़ाई है, उनमें मझगांव डॉक, भारत फोर्ज, प्रीमियर एक्सप्लोसिव्स, एस्ट्रा माइक्रोवेव प्रोडक्ट्स, भारत डायनामिक्स और डेटा पैटर्न्स (इंडिया) शामिल हैं सबसे ज्यादा खरीदारी भारत फोर्ज में की गई है अगस्त में इसके करीब 23 लाख शेयर थे, जो सितंबर में बढ़कर लगभग 55.50 लाख हो गए यानी फंड ने करीब 32.50 लाख शेयर और खरीदे हैं.
यह भी पढ़ें – धीरे-धीरे अमीर बनने का फॉर्मूला! निप्पॉन इंडिया ग्रोथ फंड की कहानी हर निवेशक को सुननी चाहि�…
इसी तरह, प्रीमियर एक्सप्लोसिव्स के 9.39 लाख शेयर, भारत डायनामिक्स के 5.02 लाख शेयर, मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के 56,964 शेयर, एस्ट्रा माइक्रोवेव प्रोडक्ट्स के 56,168 शेयर और डेटा पैटर्न्स (इंडिया) के 14,743 शेयर बढ़ाए गए हैं इन सब कंपनियों में निवेश बढ़ाने से फंड का भरोसा डिफेंस सेक्टर पर और मजबूत हुआ है.
पोर्टफोलियो में पहली बार शामिल हुआ Eicher Motors
इस बार फंड ने अपने पोर्टफोलियो में नया नाम Eicher Motors जोड़ा है. फंड ने इसके करीब 1.25 लाख शेयर खरीदे हैं, जिनकी मार्केट वैल्यू लगभग ₹88.03 करोड़ है यह कदम फंड की निवेश रणनीति में एक नई दिशा दिखाता है अब फंड सिर्फ डिफेंस कंपनियों में ही नहीं, बल्कि मजबूत मैन्युफैक्चरिंग और ऑटो सेक्टर में भी निवेश बढ़ा रहा है. Eicher Motors को जोड़ने के पीछे एक बड़ी वजह यह भी है कि कंपनी ऑटो सेक्टर में अहम भूमिका निभाती है और भारत की डिफेंस सप्लाई चेन से भी जुड़ी हुई है.
छह कंपनियों में हिस्सेदारी घटाई, L&T से पूरी तरह निकासी
HDFC Defence Fund ने छह कंपनियों में हिस्सेदारी घटाई है. इनमें BEML, Solar Industries India, Techno Electric & Engineering, D Development Engineers, Avalon Technologies और JNK India शामिल हैं. सबसे ज्यादा बिकवाली Techno Electric & Engineering Company में हुई, जहां करीब 4.60 लाख शेयर बेचे गए इसके बाद Avalon Technologies के 1.62 लाख और JNK India के 19,083 शेयर घटाए गए.
यह भी पढ़ें – Bank Nifty ने Sensex को पछाड़ा! सरकारी सुधारों से बढ़ा निवेशकों का भरोस�…
इस बार सबसे बड़ा फैसला Larsen & Toubro (L&T) से पूरी तरह निकलने का रहा. यह कदम निवेशकों के बीच चर्चा में है क्योंकि L&T लंबे समय से डिफेंस और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की बड़ी कंपनी रही है.
छह महीने में मिला 29.10% का शानदार रिटर्न
पिछले छह महीनों में HDFC Defence Fund ने करीब 29.10% का रिटर्न दिया है. यह प्रदर्शन दिखाता है कि फंड की रणनीति और डिफेंस सेक्टर पर उसका भरोसा सही दिशा में जा रहा है. भारत में डिफेंस प्रोडक्शन बढ़ रहा है और सरकार लगातार “Make in India” को बढ़ावा दे रही है इससे इस सेक्टर की ग्रोथ तेजी से बढ़ रही है, और इसी का फायदा इस फंड को मिल रहा है.
मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि आने वाले महीनों में डिफेंस और मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों में निवेश से निवेशकों को और अच्छे रिटर्न देखने को मिल सकते हैं HDFC Defence Fund के इस कदम से साफ है कि फंड की टीम भारतीय डिफेंस और इंजीनियरिंग सेक्टर की ताकत पर भरोसा करती है. कुछ पुरानी कंपनियों से निकासी और नई कंपनियों को जोड़कर फंड ने अपनी रणनीति को और मजबूत किया है.
जो निवेशक लंबे समय के लिए सोच रहे हैं, उनके लिए यह फंड एक बेहतर विकल्प बन सकता है. क्योंकि इसमें डिफेंस के साथ-साथ अब ऑटो और टेक्नोलॉजी सेक्टर की भी मजबूत कंपनियां शामिल हो गई हैं.
डिस्क्लेमर – इस न्यूज में दी गई जानकारी निवेश सलाह नहीं है म्यूचुअल फंड निवेश बाज़ार जोखिमों के अधीन हैं निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य लें.