म्यूच्युअल फंड की दुनिया में एक बड़ा कदम उठाते हुए Jio BlackRock ने अपना पहला एक्टिव इक्विटी म्यूच्युअल फंड लॉन्च किया है. यह फंड फ्लेक्सी कैप कैटेगरी में आता है. इसका न्यू फंड ऑफर (NFO) 23 सितंबर से 7 अक्टूबर तक खुला रहेगा. कंपनी पहली बार एक्टिव फंड मैनेजमेंट में आई है, इसलिए निवेशकों की दिलचस्पी इस फंड में काफी बढ़ गई है.
कम निवेश से शुरुआत और हर कैटेगरी में निवेश की सुविधा
यह फंड ओपन एंडेड डायनामिक इक्विटी स्कीम है. आसान भाषा में कहें तो इसमें निवेशक कभी भी पैसा लगा सकते हैं और चाहें तो कभी भी निकाल सकते हैं. इसमें एग्जिट लोड नहीं है. यानी यूनिट बेचते समय कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं देना होगा. इस फंड की सबसे बड़ी खासियत है कि यह लार्ज कैप, मिड कैप और स्मॉल कैप सभी कंपनियों में निवेश कर सकता है. फंड मैनेजर को पूरी आजादी होगी कि किस साइज की कंपनी में कितना पैसा लगाया जाए. निवेश की शुरुआत केवल 500 रुपये से की जा सकती है. यानी छोटे निवेशक भी आसानी से इसमें जुड़ सकते हैं. इसका बेंचमार्क Nifty 500 TRI होगा. इसमें देश की टॉप 500 कंपनियां शामिल हैं.
टेक्नोलॉजी और रिस्क मैनेजमेंट से होगा फंड का संचालन
इस फंड को चलाने के लिए Jio BlackRock ने Systematic Active Equity (SAE) अप्रोच अपनाई है. इसमें डेटा और टेक्नोलॉजी की मदद से फैसले लिए जाएंगे. इसे निवेश की दुनिया का “Google Maps” कहा जा सकता है, जो सही रास्ता दिखाता है.
इसके साथ ही इसमें BlackRock का मशहूर रिस्क मैनेजमेंट टूल Aladdin भी इस्तेमाल होगा. यह हर हफ्ते हजारों स्ट्रेस टेस्ट करता है और 2000 से ज्यादा रिस्क फैक्टर्स को चेक करता है. जैसे ब्याज दरों में बदलाव, करेंसी रिस्क या किसी राजनीतिक घटना का असर. इसका मकसद निवेशकों के पैसे को ज्यादा सुरक्षित और संतुलित रखना है.
फंड मैनेजर: तनवी कचेरिया का अनुभव
इस फंड को मैनेज करेंगी तनवी कचेरिया. उनके पास करीब 14 साल का अनुभव है. वे पहले BlackRock USA में काम कर चुकी हैं. वहां उन्होंने iShares Emerging Market ETFs को मैनेज किया. भारत और उभरते बाजारों की अच्छी समझ होने की वजह से उन्हें इस जिम्मेदारी के लिए चुना गया है. निवेशकों को उम्मीद है कि उनके अनुभव से यह फंड अच्छा प्रदर्शन करेगा.
मार्केट में पहले से मौजूद फ्लेक्सी कैप फंड्स की तुलना
मार्केट में पहले से कई फ्लेक्सी कैप फंड मौजूद हैं. जैसे HDFC फ्लेक्सी कैप, Invesco India फ्लेक्सी कैप और Parag Parikh फ्लेक्सी कैप. इन फंड्स का खर्च अनुपात (Expense Ratio) 0.6% से 0.7% के बीच है. Jio BlackRock का एक्सपेंस रेशियो करीब 0.5% बताया जा रहा है.
ज्यादातर फंड्स में शुरुआती सालों में एग्जिट लोड 1% से 2% तक होता है. लेकिन Jio BlackRock ने निवेशकों को यह सुविधा दी है कि वे बिना कोई शुल्क दिए यूनिट बेच सकते हैं. यह निवेशकों के लिए बड़ा फायदा हो सकता है. हालांकि ध्यान देने वाली बात यह है कि यह फंड नया है और अभी इसका कोई ट्रैक रिकॉर्ड नहीं है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि निवेशक कम से कम 6 महीने से 1 साल तक फंड का प्रदर्शन देखें. उसके बाद ही लंबे समय का फैसला लें.
कम निवेश और बिना एग्जिट लोड से निवेशकों को राहत
Jio BlackRock का पहला एक्टिव फ्लेक्सी कैप फंड निवेशकों के लिए नया विकल्प है. इसकी सबसे बड़ी खासियत है कम निवेश से शुरुआत, बिना एग्जिट लोड और टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल. लेकिन किसी भी नए फंड की तरह इसमें रिस्क भी हैं. इसलिए बेहतर होगा कि निवेशक जल्दीबाजी न करें. पहले इसका प्रदर्शन देखें और फिर फैसला लें. इस लॉन्च के बाद म्यूच्युअल फंड इंडस्ट्री में मुकाबला और तेज हो सकता है. आने वाले महीनों में यह देखना दिलचस्प होगा कि Jio BlackRock अपने वादों पर कितना खरा उतरता है.
डिस्क्लेमर
यह आर्टिकल केवल सूचना और शिक्षा के उद्देश्य से तैयार किया गया है इसमें दी गई जानकारी को निवेश की सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए निवेश करने से पहले हमेशा स्वयं रिसर्च करें और यदि आवश्यक हो तो वित्तीय सलाहकार से परामर्श लें निवेश में जोखिम शामिल होता है और किसी भी फंड का प्रदर्शन भविष्य में बदल सकता है.
पढ़ें – कैनरा बैंक का शेयर 2% उछला: क्या 124 का ब्रेकआउट देगा बड़ा मुनाफा?
One Comment