नई दिल्ली, अक्टूबर 2025 — देश की मशहूर ज्वेलरी कंपनी Kalyan Jewellers ने वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही (Q2 FY 2026) में बेहतरीन नतीजे दिखाए हैं कंपनी ने बताया कि भारत में उसकी बिक्री 31% बढ़ी है वहीं कुल मिलाकर कंपनी की कमाई में करीब 30% की बढ़ोतरी हुई है, जो पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले एक बड़ी सफलता मानी जा रही है.
कंपनी ने बताया कि Q2 FY 2026 में भारत में उसकी ग्रोथ शादी के सीज़न और शुरुआती त्योहारों की मजबूत बिक्री की वजह से रही. नवरात्रि के दौरान ग्राहकों की अच्छी खरीदारी और बढ़ती मांग ने कंपनी की बिक्री को नई ऊंचाई दी. पिछले साल कस्टम ड्यूटी घटने से बने ऊंचे आधार के बावजूद, कंपनी की same-store sales में 16% की बढ़ोतरी हुई, जो देश में ज्वेलरी की मजबूत मांग को दिखाती है.
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी Kalyan Jewellers का प्रदर्शन अच्छा रहा. कंपनी के मुताबिक, विदेशों में उसका कारोबार करीब 17% बढ़ा, जबकि मिडल ईस्ट में साल-दर-साल 10% की ग्रोथ दर्ज की गई. कंपनी के कुल रेवेन्यू में अंतरराष्ट्रीय कारोबार का हिस्सा लगभग 12% रहा.
कंपनी की ऑनलाइन ब्रांच Candere ने इस तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया. Q2 FY2026 में इसकी बिक्री 127% बढ़ी, जो अब तक की सबसे तेज़ ग्रोथ में से एक है यह बढ़ोतरी बढ़ते ऑनलाइन ट्रैफिक, वेबसाइट विजिट और शो-रूम में ज्यादा ग्राहकों की वजह से हुई. अब Candere की ग्रोथ Kalyan Jewellers के विस्तार की बड़ी ताकत बन गई है.
इस तिमाही में Kalyan Jewellers ने भारत में 15 नए शो-रूम और मिडल ईस्ट में 2 नए आउटलेट खोले साथ ही Candere ने भी भारत में 15 नई जगहों पर अपनी मौजूदगी बढ़ाई. यह विस्तार कंपनी की ओमनीचैनल रणनीति को और मजबूत करता है और त्योहारों के सीजन में बढ़ती मांग का पूरा फायदा उठाने में मदद करता है.
वित्तीय मोर्चे पर कंपनी ने अपना कर्ज़ घटाने के लिए कदम उठाए हैं मुख्य बैंक से रियल एस्टेट गारंटी छोड़ने की मंजूरी मिल गई है, जो पहले चुकाए गए लोन से जुड़ी थी Kalyan Jewellers ने बताया कि 2026 के लक्ष्यों के मुताबिक उसका कर्ज़ कम करने का प्लान जारी है आने वाले महीनों में कंपनी 15 और Kalyan Jewellers शो-रूम खोलने की तैयारी कर रही है, जो दिवाली से पहले शुरू होंगे नई कलेक्शन और मार्केटिंग कैंपेन के ज़रिए कंपनी त्योहारों में ज्यादा ग्राहकों को आकर्षित करने की कोशिश में है.
30 सितंबर 2025 तक Kalyan Jewellers के कुल 436 शो-रूम चल रहे हैं भारत में 300, मिडल ईस्ट में 38, अमेरिका में 2 और 96 Candere आउटलेट्स के रूप में कंपनी ने बताया कि इन नतीजों का पूरा वित्तीय ब्यौरा ऑडिट समीक्षा के बाद जारी किया जाएगा.
Kalyan Jewellers की यह ग्रोथ रिपोर्ट दिखाती है कि कंपनी सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि विदेशी बाजारों में भी तेजी से बढ़ रही है त्योहारों की मांग, Candere की ऑनलाइन ग्रोथ और डिजिटल जुड़ाव ने FY2026 की दूसरी तिमाही को कंपनी के लिए खास बना दिया है मजबूत रणनीति और बढ़ते रिटेल नेटवर्क के साथ Kalyan Jewellers आने वाले महीनों में ज्वेलरी बाजार में अपनी लीड और मजबूत करने की तैयारी में है.
यह रिपोर्ट कंपनी द्वारा जारी सार्वजनिक वित्तीय डेटा पर आधारित है निवेश या बिजनेस से जुड़े फैसले लेने से पहले किसी विशेषज्ञ की सलाह लेना जरूरी है
2 Comments