Home / बैंकिंग / RBI का बड़ा फैसला – अब बैंक नहीं कर सकेंगे सिर्फ कम क्रेडिट स्कोर पर लोन रिजेक्ट

RBI का बड़ा फैसला – अब बैंक नहीं कर सकेंगे सिर्फ कम क्रेडिट स्कोर पर लोन रिजेक्ट

खुश युवा भारतीय "Loan Approved" स्क्रीन देखते हुए – RBI नया नियम 2025

अगर आप पहली बार लोन लेने की सोच रहे हैं और आपका सिविल स्कोर (CIBIL Score) कम है, तो अब चिंता करने की जरूरत नहीं है. आपके लिए राहत की खबर आई है वित्त मंत्रालय ने कहा है कि अब बैंक सिर्फ कम या ना के बराबर सिविल स्कोर के कारण किसी का लोन आवेदन (Loan Application) रिजेक्ट नहीं कर सकेंगे वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने लोकसभा में बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने कोई न्यूनतम क्रेडिट स्कोर तय नहीं किया है. यानी अब पहली बार लोन लेने वालों के लिए लोन मिलना पहले से आसान हो गया है.

आरबीआई का नया नियम क्या कहता है

आरबीआई ने 6 जनवरी 2025 को नया मास्टर डायरेक्शन जारी किया है. इसके तहत बैंकों और फाइनेंशियल संस्थानों को कहा गया है कि वे सिर्फ इसलिए किसी का लोन आवेदन (Loan Application) रिजेक्ट न करें क्योंकि उसकी क्रेडिट हिस्ट्री (Credit History) नहीं है हालांकि इसका मतलब यह नहीं है कि बैंक बिना जांच के लोन दे देंगे. बैंक अब भी आपकी लोन चुकाने की क्षमता, आमदनी और पिछले वित्तीय रिकॉर्ड की जांच करेंगे.

बैंक किन बातों की जांच करेंगे

लोन देने से पहले बैंक आपकी क्रेडिट इंफॉर्मेशन रिपोर्ट (CIR), पुराने लोन का रिकॉर्ड, सेटलमेंट या डिफॉल्ट हिस्ट्री देखेंगे. इससे बैंक को पता चलेगा कि बिना सिविल स्कोर के लोन देना कितना जोखिम भरा हो सकता है यह जांच इसलिए जरूरी है ताकि लोन सिस्टम साफ-सुथरा और सुरक्षित बना रहे.

यह भी पढ़ें – त्योहारों में चमका सोना! एक्सपर्ट्स बोले – दिवाली के बाद आ सकती है गिरावट

मुफ्त में मिलेगी क्रेडिट रिपोर्ट

वित्त मंत्रालय ने बताया है कि आरबीआई के नियमों के मुताबिक किसी व्यक्ति से क्रेडिट रिपोर्ट (Credit Report) के लिए ₹100 से ज्यादा शुल्क नहीं लिया जा सकता. इसके अलावा, हर व्यक्ति को साल में एक बार अपनी पूरी क्रेडिट रिपोर्ट जिसमें क्रेडिट स्कोर भी शामिल है . मुफ्त में ऑनलाइन मिल सकती है, अगर उसकी कोई क्रेडिट हिस्ट्री मौजूद हो.

सिविल (CIBIL) के भविष्य पर सरकार का बयान

कुछ लोगों के बीच चर्चा थी कि सिविल को बंद किया जा सकता है या इसे किसी सरकारी संस्था से बदला जाएगा लेकिन वित्त मंत्रालय ने साफ कर दिया है कि सिविल बंद नहीं हो रहा है और पहले की तरह आरबीआई की निगरानी में काम करता रहेगा सिविल और बाकी क्रेडिट इंफॉर्मेशन कंपनियां (Credit Information Companies) आगे भी ग्राहकों और बैंकों के बीच पारदर्शिता बनाए रखने में अहम भूमिका निभाती रहेंगी.

नए नियमों से किसे फायदा होगा

यह कदम पहली बार लोन लेने वालों, खासकर युवाओं और छोटे कारोबारियों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है अब जिन लोगों की क्रेडिट हिस्ट्री नहीं है, वे भी अपनी आमदनी और लोन चुकाने की क्षमता के आधार पर लोन ले सकेंगे इससे देश की बैंकिंग प्रणाली और ज्यादा सबके लिए खुली और आसान बनेगी नए ग्राहक बैंकिंग सेक्टर से जुड़ेंगे और लोन पाने की प्रक्रिया सरल होगी आरबीआई और वित्त मंत्रालय की यह पहल लोन सिस्टम को और पारदर्शी बनाने की दिशा में बड़ा कदम है अब पहली बार लोन लेने वालों को कम या बिना सिविल स्कोर (CIBIL Score) की वजह से मायूस नहीं होना पड़ेगा.

यह बदलाव देश के युवाओं और नए बिजनेस शुरू करने वालों के लिए नए मौके खोल सकता है.

यह भी पढ़ें – महिलाओं के लिए शानदार मौका — LIC बीमा सखी योजना से बनें अपनी मालिक!

Tagged:

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

द प्रॉफिट नेस्ट - स्मार्ट न्यूज़, स्मार्ट निवेश

हम एक ऐसा डिजिटल प्लेटफॉर्म हैं जो लोगों को फाइनेंस, निवेश और अर्थव्यवस्था से जुड़ी जानकारी आसान भाषा में समझाता है हमारा मकसद है हर किसी को स्मार्ट इन्वेस्टमेंट की ओर गाइड करना, ताकि वो अपने फाइनेंशियल गोल्स को आसानी से पूरा कर सके.